अमरोहा, अगस्त 17 -- गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक बाढ़ के पानी में डूबकर कक्षा 10 के छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने हम उम्र साथी के साथ पानी में नहा रहा था। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे जाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार दोपहर बाद हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू निवासी 15 वर्षीय शिवम पुत्र सतपाल अपने गांव निवासी हम उम्र साथी लव कुश के साथ गंगा एक्सप्रेसवे के पास पुलिया में भरे बाढ़ के पानी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। लव कुश ने शोर मचा दिया। उसकी चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने शिवम को आनन-फानन में बाहर निकाला। जिंदगी के आस में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि शिवम गांव के स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ ...