समस्तीपुर, अगस्त 9 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन से दक्षिण शुक्रवार की सुबह एक युवक पानी के तेज बहाव में फस गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान राजपुर जौनापुर पंचायत के वार्ड एक निवासी भूलेटन राय के पुत्र राजव राय (35) के रुप में की गयी। परिजनों ने बताया कि सडक पर बाढ के पानी का तेज बहाव था और मृतक जलालपुर बांध से पैदल ही घर आ रहा था। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया, जहां उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खोजकर बाहर निकाला। सूचना पर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी घटनास्थल पर पहुंचकर करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...