भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के गंगा घाट तक नदी की धारा को वापस लाने की कवायद फिलहाल रुक गई है। रविवार को भी बैरिया धार के मुहाने की ड्रेजिंग का काम बंद रहा। नदी की मुख्य धारा का पानी बैरिया धार होकर तेज गति से बह रहा है। रत्तीपुर बैरिया घाट के मुख्य धार से नदी का पानी बूढ़ानाथ मंदिर घाट, मानिक सरकार घाट, विसर्जन घाट व बरारी घाट तक पहुंच रहा है। पिछले साल नवंबर की शुरुआत में ही बैरिया धार होकर गंगा के पानी का बहाव बंद हो गया था। रत्तीपुर के ग्रामीणों ने बताया इस साल बाढ़ में मुख्य धारा से सटे बैरिया धार के मुहाने पर करीब 500 मीटर तक कटाव हुआ है। इस कारण बैरिया धार में अब तक पानी बह रहा है। वहीं भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से जानकारी मिली कि चार साल पहले मुख्य धार से शहर तक आने वाले चैनल के मुहाने से गंगानदी क...