भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ पूर्व सारी तैयारी पूरी कर लें। बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को कोई परेशानी न हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था अभी से निर्धारित कर लें। वे गुरुवार को समीक्षा भवन में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला के प्रभारी सचिव दीपक आनंद भी ऑनलाइन शामिल हुए और रिपोर्ट से वाकिफ हुए। उन्होंने बाढ़ के दौरान कर्मियों की होने वाली प्रतिनियुक्ति भी कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधान पार्षद डॉ. एनके यादव, जिप अध्यक्ष मिथुन यादव, मेयर डॉ. बसुंधरा लाल भी मौजूद रहे। एसडीआरएफ की टीम तैयार, 227 गोताखोर जिले मे...