भागलपुर, जून 11 -- बाढ़ के दौरान गोपालपुर प्रखंड के नौ स्थानों पर आवश्यक दवाओं के साथ एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी बाढ़ पीड़ितों के इलाज के लिए तैनात रहेंगे। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार ने दी है। बताया कि गोसाईंगांव पंचायत के लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर, तिनटंगा करारी पंचायत के बुनियादी उच्च विद्यालय, गोपालपुर पंचायत के जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर, रिंगबांध बोचाही, सुकटिया बाजार पंचायत के मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार, मध्य विद्यालय तिरासी, डुमरिया चपरघट पंचायत के मध्य विद्यालय डुमरिया और उच्च माध्यमिक विद्यालय कालूचक में आवश्यक दवाओं के साथ एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...