हाजीपुर, जून 22 -- हाजीपुर । संभावित बाढ़ और बाढ़ के दौरान महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है। बाढ़ आने की स्थिति में बाढ़ प्रभावित लोगों को उनके शरण स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर खोला जाएगा। इसके लिए बाढ़ प्रभावित रहे छह प्रखंडों में चिह्नित स्थलों पर चिकित्सा शिविर स्थापित हो जाएगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया जिले हाजीपुर प्रखंड, बिदुपुर, राघोपुर, महनार, सहदेई बुजुर्ग एवं देसरी प्रखंड में 27 अस्थायी चिकित्सा शिविर खोला जाएगा। इनमें 20 अस्थायी प्राथमिक चिकित्सा शिविर एवं बाढ़ में किसी कारण फंसे बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वोट पर 07 चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई है। बाढ़ के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं...