समस्तीपुर, अगस्त 1 -- समस्तीपुर। जिले में संभावित बाढ़ को लेकर गर्भवती महिलाओं और जल जनित रोग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी तैयारी कर ली है। बाढ़ की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जहां गर्भवती महिलाओं और जल जनित रोग की सूची तैयार कर दवा की सुविधा सुनिश्चित कर ली है, वहीं इस दौरान उत्पन्न होने वाली स्थितियों मसलन सर्पदंश, कुत्ते काटने की घटना, प्रसव पीड़िता की परेशानी आदि के लिए भी सुविधा तय कर ली है। स्वास्थ्य विभाग ने नाव और नाविक उपलब्ध कराने की तैयारी करने का आग्रह डीएम से किया है। बाढ़ के कारण महामारी फैलने वाले इलाकों में भी पंचायत, सरकारी स्कूल या ऐसे ही किसी दूसरे सार्वजनिक स्थान पर अस्थायी अस्पताल कैंप खोलने की तैयारी रखने के निर्देश भी सिविल सर्जन ने दिये हैं। महामारी पर नियंत्रण होने तक ये अस्थायी अस्पताल कैंप काम कर...