हरदोई, अगस्त 21 -- हरदोई ,संवाददाता। गौरा डांडा के निकट निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य पिछले करीब दो सप्ताह से बंद पड़ा है। कार्रवाई संस्था ने शासन से मौके की हालत को देखते हुए निर्माण कार्य के अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है। मेडिकल कॉलेज के अधीन 100 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य सीएनडीएस कार्यदाई संस्था करवा रही है। इस भवन की लागत के अनुसार 34.92 करोड़ का बजट दिया गया है। इसका निर्माण कार्य अभी शुरुआती दौर में ही हैं ।लेकिन तब तक भैंसटा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण निर्माणाधीन स्थल के चारों तरफ जल भराव हो गया है। यहां पर मजदूरों के आने-जाने और निर्माण कार्य संबंधित सामग्री लाने वाले जाने का कोई भी रास्ता नहीं रह गया है। जिसके चलते काम बंद पड़ा हुआ है। कार्यदाई संस्था के जेई हिमांशु ने बताया कि इस निर्माण कार...