हाजीपुर, अगस्त 15 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। गंगा नदी के बाढ़ के पानी राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में भीषण तबाही मचा दी है। करीब 10 दिनों के बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ में लगी खरीफ फसल पूरी तरह से नष्ट बर्बाद हो गया है। खेतों में लगा फसल को नष्ट एवं बर्बाद होता हुआ देख किसानों के आंख में आंसू है। किसानों को परिवार के भरण पोषण एवं पशुओं की चारे की चिंता सता रही है। प्रखंड के 20 पंचायत बाढ़ के पानी से प्रभावित है। फतेहपुर पंचायत के ठाकुर उमेश नारायण सिंह ,निरंजन सिंह उर्फ छलिया,चकसिंगार पंचायत के सुनील सिंह, राजीव सिंह, विकास सिंह, वीरपुर पंचायत के महेंद्र सरण सिंह दास, राघोपुर पश्चिम के ललन प्रसाद सिंह, मोहनपुर पंचायत के राम बचन राय उर्फ बच्चे राय, रुस्तमपुर पंचायत के चिंटू राय, पिंटू सिंह जहांगीरपुर पंचायत के अर्जुन राय आदि किसानों ने बताया कि ...