भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम। बाढ़-पानी के असर के कारण इस बार अचानक खाद की किल्लत जिले के किसानों को नहीं झेलनी पड़ी। लगभग सभी प्रखंडों के उर्वरक विक्रेताओं के स्टॉक में यूरिया सहित सभी खादों की अच्छी उपलब्धता है। बावजूद अधिकांश जगहों पर खाद विक्रेता ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट के नाम पर किसानों से कुछ अधिक कीमत वसूली कर रहे हैं। हालांकि किसान किल्लत नहीं होने की वजह से इसकी शिकायत विभाग के अफसरों को नहीं कर रहे। लेकिन अधिकांश किसानों का कहना है कि यूरिया की बोरी पर 25 रुपए से लेकर 100 रुपए तक अधिक वसूली हो रही है। यूरिया की बोरी की कीमत 266 रुपये है। लेकिन कहीं 280 तो कहीं 350 रुपये भी लिये जा रहे हैं। सन्हौला प्रखंड क्षेत्र में इस बार धान की फसल अच्छी है। यहां किसान दूसरी बार धान में यूरिया खाद दे रहे हैं। यहां लाइसेंसी दुका...