भागलपुर, नवम्बर 20 -- नगर पंचायत क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप भले ही कम हो गया हो, लेकिन बाढ़ के एक महीने बाद भी कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। गंदा पानी सड़कों और गलियों में जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। सबसे बड़ी समस्या नालियों की सफाई नहीं होने के कारण उत्पन्न हो रही है। जगह-जगह नालियां जाम हैं, जिससे बदबू और संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा फॉगिंग सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए की जाती है। कई वार्डों में महज पांच मिनट में फॉगिंग कर खानापूर्ति कर ली जाती है, जिससे उसका कोई प्रभाव नहीं दिखता। मच्छरों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है, लेकिन जिम्मे...