महाराजगंज, जून 12 -- महराजगंज। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में बाढ़ सुरक्षा एवं राहत तैयारियों की समीक्षा किया। सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों से तटबंधों की स्थिति, चल रहे सुदृढ़ीकरण कार्यों आदि की जानकारी ली। सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि निरीक्षण में मिले रेनकट व रैटहोल सहित जहां भी इस तरह के कट या छिद्र हैं, उनको तत्काल भरवाएं। बाढ़ की स्थिति में जरूरी कम्युनिकेशन प्लान को भी तैयार करें। स्वास्थ्य, कृषि, पशुधन, आपूर्ति आदि विभागों को भी अपनी समस्त तैयारियों को 01 सप्ताह के भीतर पूरा करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने लोडर, ट्रैक्टर, जेसीबी, नाव आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला आदि अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने...