भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण टीएमबीयू पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। लालबाग आवासीय परिसर स्थित तालाब लबालब हो गया है। साथ ही पीजी महिला छात्रावास के पिछले हिस्से और मुख्य द्वारा के पास पानी आ गया है। तेजी से जलस्तर में वृद्धि होने कारण रविवार को पानी हॉस्टल परिसर में आने की संभावना है। इस समस्या को लेकर काफी संख्या में हॉस्टल की छात्राएं विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के साथ विवि में डीएसडब्लयू डॉ. अर्चना साह से मिलने पहुंची। छात्रा अंजली झा ने बताया कि कुछ दिनों पहले बाढ़ के कारण हॉस्टल बंद किया गया था। पानी निकलने के बाद हॉस्टल में छात्राएं आ गई है। फिर से पानी बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में उन लोगों की पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक बाधित होगी। 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता के का...