साहिबगंज, अगस्त 18 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सोमवार को एसडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में राजमहल और उधवा प्रखंड के बाढ़ के हालात को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया। मौके पर राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित पदाधिकारी को कहा कि सरकार के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राउंड जीरो में जाकर बाढ़ से पीड़ित परिवारों को सरकार के लाभ पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही एसडीओ सदानंद महतो ने भी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और लाभुकों के बीच राहत सामग्री,नाव , स्वास्थ्य सुविधा आदि सुविधा पहुंचाने की बात कही है।मौके पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त...