बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- फोटो दिनेश कुमार, मुसाढ़ी अजित कुमार, मखदुमपुर विकास कुमार, रसलपुर पिंटू मुखिया, करायपरशुराय दीपक कुमार, फुल्लीपर सदन कुमार, जिरबा खंधा सुरेश पंडित, करायपरशुराय अयोध्या प्रसाद, मुसाढ़ी इंद्रजीत कुमार, करायपरशुराय विनोद सिंह, जियनचक सदन राम, बिंद मधुसूदन बिंद किशोर प्रसाद, ताजनीपुर अशोक प्रसाद, बिंद राजेश कुमार, ओंदा सुनील कुमार, सदरपुर अजय कुमार, सरपंच, ओंदा कौशलेन्द्र कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार, केशोचक सूटकुन पासवान, जमुआरा बाढ़ की समस्या से स्थायी समाधान के लिए तटबंधों को मजबूत करना जरूरी नदियों में जमी गाद की सफाई हो और जलप्रबंधन का बेहतर इंतजाम किया जाए व्हाट्सएप संवाद में किसानों ने कहा, तटबंध मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति बंद हो बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। बरसात में जब-जब लोकाइन, जिरायन, सकरी,...