महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया, झुलनीपुर, गिरहियां, बैठवलिया के ग्रामीणों ने एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल को शिकायती पत्र सौंपा। बाढ़ की समस्या का समाधान कराने की मांग की। झुलनीपुर के प्रधान राम प्रवेश, प्रधान प्रतिनिधि राकेश चौधरी, छविलाल भारती, अंबरीश तिवारी, संजय राय, उमाशंकर पाल, संदीप मद्धेशिया, अरविंद पांडेय, अशोक पांडेय, बेचन पासवान, हरिनारायन निषाद ने बताया कि नेपाल से निकली छोटी गंडक नदी क्षेत्र के अमडी पुल से होकर मिश्रौलिया, गुलरभार, झुलनीपुर, गिरहिया, ढेशो होते हुए दस किलोमीटर आगे ढोढिला घाट घुघली तक गई है। इसके साइफन की साफ-सफाई न होने से मिट्टी पट जाने से बरसात में जल निकासी नहीं हो पाती है। इसकी वजह से साइफन गूलरभार गांव के आगे कई जगहों पर टूटने तथा ओवरफ्लो पानी होने से सै...