बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- बाढ़ की भेंट चढ़ी 1800 हेक्टेयर में लगी धान, मक्का व अरहर की फसलें किसानों को मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा पांच सितंबर तक मांगे गये ऑनलाइन आवेदन फोटो घाटकुसुम्भा01 : घाटकुसुंभा में बाढ़ में डूबकर बर्बाद हुई फसल। घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। प्रखंड के टाल क्षेत्र में बाढ़ के कारण लगभग 1800 हेक्टेयर में लगी धान, अरहर व मक्के की फसलें डूबकर बर्बाद हो गयी। किसानों की कमर टूट गयी है। पांचों पंचायत के किसान इससे प्रभावित हुए हैं। अन्नदाताओं को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाएगा। पांच सितंबर तक किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। कृषि समन्वयक प्रेम प्रकाश ने बताया कि पूरे प्रखंड में लगभग 1800 हेक्टेयर में लगी फसलों को बाढ़ से नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पानापुर , आलापुर , जितपारपुर, प्राणपुर, हरनामचक , भदौसी, बावघाट, कोयल...