प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। गंगा के कछारी इलाकों से बाढ़ का पानी उतर रहा है। बाढ़ पीड़ित राहत शिविरों से अपने घरों को लौटने लगे हैं। ऐसे में बाढ़ की चपेट में आए मोहल्लों की सफाई बेहद जरूरी है। तुरंत सफाई नहीं होने पर बाढ़ से घिरे मोहल्ले महामारी की चपेट में आ सकते हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) विनीता सिंह ने बाढ़ की चपेट में आए मोहल्लों की तत्काल सफाई शुरू करने का निर्देश दिया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में रविवार को बाढ़ का पानी हटने के बाद कछारी मोहल्लों की बदहाली, चारों तरफ फैली गंदगी को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। 'बाढ़ से मिलने लगी राहत, अब गंदगी ने बढ़ाई आफत शीर्षक से प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम को बाढ़ से प्रभावित मोहल्लों की सफाई कराने का निर्देश दिया। अपर जिल...