लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- जिले में बहने वाली शारदा और घाघरा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे आ चुका है। बाढ़ कम हुई है,पर बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें अभी बरकरार हैं। धौरहरा,सदर और निघासन तहसीलों के करीब 90 गांव अभी भी जलमग्न हैं। प्रमुख सड़कों पर बाढ़ का पानी अभी भी चल रहा है। प्रशासन नावों के जरिए जरूरतमंदों को दवाएं और राहत सामग्री पहुंचा रहा है। कई सड़कें बाढ़ के पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। शारदा नदी की सहायक चौका नदी अभी भी उफान मार रही है। हालात सामान्य होने में लगेगा अभी वक़्त सदर,निघासन और धौरहरा तहसील क्षेत्रों में बाढ़ कम हुई है। बाढ़ की वजह से घर छोड़कर नेशनल हाइवे 730 के किनारे आकर बसे परिवारों में से कुछ परिवार घर वापसी कर चुके हैं। पर अभी भी लुधौनी,रेहरिया और खानीपुर के पास नेशनल हाइवे के किनारे बहुत से परिवार ठहरे हुए ...