अमरोहा, अगस्त 13 -- जिले में गंगा नदीं उफान पर है, 3500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ने की फसल भी इसके चलते प्रभावित हुई है। डीसीओ मनोज कुमार ने गंगा नदी से सटे क्षेत्रों में विभागीय एवं चीनी मिल अधिकारियों की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गन्ना फसलों का निरीक्षण किया। किसानों को बाढ़ से फसल की सुरक्षा के लिए जागरूक किया। जिन खेतों में जलभराव कम है, वहां चीनी मिल की सहायता से समय पर फसल की बंधाई कराने व पानी उतरने पर कार्बेन्डाजिम या थायोफिनेट मिथाइल एक लीटर एनपीके पांच किग्रा इन दोनों को 800-1000 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करने का सुझाव दिया गया। इससे पौधों की वृधि में मदद मिलेगी व बाढ़ द्वारा पौधों में आई फंगस दूर होगी। बाढ़ प्रभावित किसानों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर 7078677200 भी जारी किया है...