पटना, जून 21 -- नालंदा और जहानाबाद में स्थित तटबंधों की क्षतिग्रस्त होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग ने एकंगर सराय के कार्यपालक अभियंता और स्थल प्रभारी कनीय अभियंता को निलंबित कर दिया है। विभाग ने माना है कि नालंदा और जहानाबाद जिला अंतर्गत लोकाईन और भूतही नदी पर अवस्थित तटबंधों के सुरक्षा के संबंध में इन्होंने घोर लापरवाही बरती है और विभाग के निर्देशों का भी मनमानी से उल्लंघन किया है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि तटबंधों के क्षतिग्रस्त होने के मामले में एक कार्यपालक अभियंता और छह कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है। मंत्री सिंचाई भवन स्थित सभागार में शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। विभागीय मंत्री के अनुसार नालंदा जहानाबाद में छह स्थान पर तटबंध क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य के सभी जिलों में क्षतिग्रस...