श्रावस्ती, मई 14 -- श्रावस्ती,संवाददाता। बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन बचाव के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक की गई। जिसमें बचाव की तैयारी पूरी करने का निर्देश डीएम ने दिया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य कर तैयारी बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपदा के आने से पूर्व व बाद की कार्ययोजना बनाकर तैयारी करें। विगत वर्षो में आयी बाढ़ के अनुभव के आधार पर बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों से बातचीत करके बचाव की योजना बनाएं। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित होने वाले गॉवों में स्थलीय निरीक्षण कर राहत शिविर की स्थापना, अधिकारियो-कर्मचारियों की तैनाती नाव एवं न...