भागलपुर, अगस्त 19 -- प्रखंड क्षेत्र में गंगा के बाढ़ का पानी अधिकांश इलाकों से हट गया है। ग्रामीण सड़कों से पानी उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और आवागमन शुरू कर दिया है। हालांकि, घरों से पानी निकलने के बाद आसपास कीचड़ जमा हो गया है, जिससे बदबू फैल रही है। इससे सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल फीवर और डायरिया जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। लोग कीचड़ से उत्पन्न बदबू से परेशान हैं और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाढ़ का पानी हटने के बाद खुल गए हैं, लेकिन छात्रों की उपस्थिति न के बराबर है। कई आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी बंद हैं, जबकि खुले केंद्रों और स्कूलों में मैदान व कमरों में कीचड़ भरा है, जिसकी साफ-सफाई करवाई जा रही है। सबौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कु...