फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 21 -- कंपिल, संवाददाता विगत तीन दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कंपिल तहसील के कई गांवों में लोग फिर से चिंता में हैं। कमलपुर दुदेमई, इकलहरा, कारव, पुंथर देहामाफी, रामसिंह का नगला, ठाकुर नगला, मधवापुर, रौकरी, पलितपुरा, बिहारीपुर, कैरेई, हमीरपुर मजरा जाट सहित दर्जनों गांव पिछले महीने से बाढ़ की मार झेल रहे हैं। तहसील क्षेत्र में पिछले साल लगभग 1100 हेक्टेयर फसल बाढ़ में बर्बाद हुई थी, जबकि इस साल प्रशासनिक आकलनों के अनुसार नुकसान करीब डेढ़ गुना बढ़कर करीब 1800 हेक्टेयर तक पहुंचने का अनुमान है। संबंधित लेखपालों को फसल क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव बहबलपुर में मिस्तनी जानी वाली सड़क पर जलस्तर पहले कम हुआ था, लेकिन अब तेज़ गति से पानी बहने लगा है। वहीं, नुरपुर गढ़िया जाने वाले संपर्क ...