कटिहार, सितम्बर 7 -- कटिहार, एक संवाददाता। नदियों के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है । बावजूद निचले इलाके के कई गांव में नदी का पानी अभी भी मौजूद है । जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है । हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि जिस नगर पंचायत में बाढ़ का पानी मौजूद है। उसे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पानी निकालने के लिए आदेश दिया गया है । मालूम हो कि जिले में सभी नदियों के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है। बावजूद गंगा कोसी और बरंडी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 68 सेंटीमीटर,गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 73 सेमी और मनिहारी में 64 सेंटीमीटर ऊपर है । जबकि बरंडी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर है ।...