मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंजनाकोट गांव के समीप शुक्रवार को बाढ़ का पानी देखने गई राजेपुर थाने की महमदपुर निवासी सोनाली कुमारी बूढ़ी गंडक में डूब गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अता-पता नहीं चला। किशोरी के दादा युगलकिशोर भगत ने बताया कि पौत्री कुछ सहेलियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के भुड़कुड़वा घाट पर बाढ़ का पानी देखने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से सोनाली नदी में गिर गई। सीओ तरुण कुमार और थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एसडीआरएफ की टीम बुलवाकर नदी में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...