भागलपुर, अगस्त 9 -- सुल्तानगंज में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान को पार कर चुका है। जिससे तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मची है। सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में हैं, और कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। नासोपुर चौक से तिलकपुर होते हुए महेशी चौक जाने वाली ग्रामीण सड़क जलमग्न हो गई है। जिससे आवागमन ठप है। तिलकपुर बैंक परिसर में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। तिलकपुर, महेशी, कल्याणपुर, मोतीचक, शाहाबाद, मिरहट्टी, बहियार, स्थनाडीह, और पथोराडीह जैसे गांवों में जलजमाव की स्थिति है। खेतों में पानी भरने से सैकड़ों एकड़ फसलें, विशेषकर सब्जियों की फसल, पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। मध्य विद्यालय मोतीचक भी बाढ़ के पानी से घिर गया है, जिसके कारण शैक्षणिक कार्य बंद हैं। थाना के पास...