पूर्णिया, अगस्त 19 -- रूपौली, एक संवाददाता। विजय कारी कोसी नदी का जलस्तर घटने से प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों के लोगों में संभावित बाढ़ का भय निकलता नजर आ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों के दर्जनों लोगों बताया कि पानी घटने के साथ ही अब बीमारी का खतरा बढ़ने का डर पैदा होने लगा है। बाढ़ के पानी खेतों में भर जाने के कारण फसल नष्ट हो गई है। उधर,बाढ़ प्रभावित पंचायतों में प्रभावित परिवारों के लिए विभिन्न 13 जगहों पर सामुदायिक रसोईघर की शुरुआत की गई थी। पानी घटने के साथ ही अब दो पंचायतों में पांच जगहों पर सामुदायिक रसोई घर का संचालन किया जा रहा है। कोयली सिमरा पूरब में तीन और भौवा परवल में दो जगहों पर सामुदायिक रसोई घर संचालित है, जहां प्रभावित परिवार भोजन ग्रहण कर रहे हैं। सीओ शिवानी सुरभी ने कोयली सिमरा पूरब में सं...