भागलपुर, सितम्बर 7 -- प्रखंड के दियारा क्षेत्र में पिछले दो-चार दिनों से गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा था। जिस कारण लोगों में यह अंदेशा बढ़ गया था कि संभवतः यह बढ़ोतरी जारी रहेगी। क्योंकि पानी का फैलाव कई पंचायतों के गांवों में तेजी से होने लगा था। जो लोग निचली सतह पर खेत, बहियार में घर बनाकर रह रहे हैं, उनके घरों में बाढ़ का पानी फिर से घुस गया। जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई। भूदानी टोला, तिलकधारी टोला, धनपाल टोला आदि गांवों में शनिवार तक घरों, दरवाजों में पानी था। मोहनपुर एवं गोबिंदपुर, बालू टोला आदि में भी कई घरों में पानी है। हालांकि लोगों ने बताया कि शनिवार से पानी घट रहा है। पीरपैंती से रसीदपुर दियारा मुख्य मार्ग पर फिर से पानी चढ़ जाने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...