भागलपुर, अगस्त 25 -- सुल्तानगंज में बाढ़ का पानी घटने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। रेफरल अस्पताल के सफाई निरीक्षक राजहंस कुमार ने बताया कि किसनपुर, तिलकपुर, महेशी, मिरहट्टी, कमरगंज और गनगनियां जैसे निचले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। अभी तक डेंगू या अन्य महामारी की शिकायत नहीं मिली है। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करेगी। जिला प्रशासन से प्राप्त सूची में भी डेंगू या मलेरिया के मरीजों की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...