गंगापार, अगस्त 7 -- बीते सप्ताह आई यमुना बाढ़ ने घूरपुर से लेकर लालापुर के दर्जनों गांवों को अपने आगोश में लिया था। जिससे ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अब यमुना का पानी गांवों से नीचे उतर चुका है लेकिन बाढ़ के बाद गांवों में पानी के साथ आई गंदगी आज भी गलियों और घरों के सामने जमा है। जमा हुई गंदगी की सड़न और बदबू लोगों को सांस लेने में भी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव और मच्छरों से निजात के लिए अन्य दवाओं की छिड़काव की मांग की है। बताते चलें कि विगत सप्ताह यमुना के उफान से घूरपुर के तराई में बसे कई गांव और लालापुर क्षेत्र के कई गांवों तक बाढ़ का पानी कहर बरपा चुका है। सबसे ज्यादा समस्या कंजासा गांव में थी। जहां नाले के रास्ते पहुंचे बाढ़ के पानी ने तीन तरफ से घेरकर...