फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 10 -- कायमगंज । तराई में रविवार को एकाएक बाढ़ के पानी से दर्जनों गांव घिर गए। पानी सड़कों पर चलने लगा। सैकड़ों बीघा गन्ना,धन, मक्का, घुइयां और हरी सब्जियों की खेती तबाह हो गई। तराई क्षेत्र के गांव चौखड़िया, सिनौली, भजी नगला, मोती नगला , सुखा नगला, पचरौली, किन्नर नगला आदि गांवों को बाढ़ के पानी ने चारों ओर से घेर लिया। बाढ़ का पानी पानी सचिवालय और स्कूलों में घुस गया। चौखड़िया के ग्रामीणों रावेश कुमार, ऋषिकेश, हुकुम सिंह, राम प्रवेश, जगदीश आदि ने बताया कि उनके गांव में पिछले आठ दिनों से बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। जिससे उनकी मक्का, धान, गन्ने और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। स्कूल में पानी भरा होने के कारण आठ दिनों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जानवरों के लिए चारे की समस्या हो गई है। रोज रोज पानी बढ़ने से ...