आरा, अगस्त 7 -- आरा। निज प्रतिनिधि गंगा की बाढ़ का पानी शाहपुर प्रखंड के गौतम नगर स्थित श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज के परिसर में भी फैल गया है। इससे पठन-पाठन सहित कार्यालय का कार्य बाधित हो गया है। प्राचार्य डॉ गुलाब फलाहारी ने बताया कि कैंपस और सड़कों पर पानी भरने की जानकारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई है। बताया कि पठन-पाठन का कार्य ऑनलाइन संचालित कराया जा रहा है। कॉलेज कैंपस के आगे और पीछे भाग में पानी होने से कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...