बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। पहाड़ी नालों के बाढ़ का पानी लौकहवा डिप से भले ही उतर गया हो, लेकिन क्षेत्र के दर्जनों गांव की सैकड़ो बीघा फसल आज भी जलमग्न है। धान फसल में अभी भी पानी भरा हुआ है। वहीं सब्जी की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। पानी उतरने के बाद धान फसल के भी नष्ट होने की संभावना किसान जता रहे हैं। किसानों ने फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग तहसील प्रशासन से की है। वहीं नदी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के पास तेजी से कटान कर रही है, जिससे तटवर्ती गांव के लोग भयभीत हैं। पिछले एक सप्ताह से पहाड़ी नालों में बाढ़ आने के कारण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव जलमग्न थे। हरिहरगंज ललिया मार्ग स्थित लौकहवा डिप, कोड़री मथुरा मार्ग, ललिया महराजगंज मार्ग सहित अन्य मार्गों पर एक सप्ताह तक पानी बहाव होने के कारण आवा...