प्रयागराज, जुलाई 22 -- मानसून सीजन में आई बाढ़ और भारी बारिश ग्रामीण इलाकों में मुसीबत बन गई है। कोरांव क्षेत्र में लपरी नदी के आसपास 75 सड़कें और छह पुलिया बह गईं। आधा दर्जन गांवों का संपर्क प्रभावित होने के कारण आम नागरिक परेशान हैं। जल्द ही निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू कराया जाएगा। कोरांव में लपरी नदी के आसपास पिछले दिनों तेज बारिश हुई। नदी के बाढ़ में सड़कें बह गईं। पिछले दिनों जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के यहां ग्रामीणों ने शिकायत कर समस्या बताई, जिसके बाद डीएम ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को सर्वे कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक सर्वे में पाया गया कि छह गांवों में कुल 75 सड़कें बह गई हैं। जबकि छह पुलिया भी क्षतिग्रस्त होकर बह गई है। सर्वे के बाद अब निर्माण कार्य के लिए बजट का स्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी का कहना...