मिर्जापुर, अगस्त 5 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा से लगायत कर्णावती नदी कहर बरपा रही है। मुहाने पर बसा देवरी, बिरोही, महड़ौरा गांव चौतरफा जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ प्रभावित बिरोही गांव के पुरवा मजरा में कई मकान कमोबेश दस से पंद्रह फीट ऊंचाई तक पानी में डूबे हुए हैं। कुल आठ परिवार सुरक्षित ठौर-ठिकाने की ओर चले गए हैं किंतु समय रहते फकीर अली का परिवार नहीं निकल पाया। तीन दिनों से यह परिवार मकान की छत पर शरण लिए हुए है। पीने का पानी तक नहीं है। नदी के गंदे पानी से प्यास बुझा रहे हैं। खाने के लाले पड़ गए हैं। इन्हें मलाल इस बात का है कि अभी तक किसी ने सुधि नहीं लिया। बाढ़ चौकी अकोढ़ी के प्रभारी एडीओ आईएसबी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि रेस्क्यू कर बाहर निकालने का प्रबंध किया जा रहा है। वहीं गैपुरा-लालगंज मार्ग पर स्थित कठवइयां गांव के पास कर्...