भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गंगा के जलस्तर में कमी के साथ जिले में बाढ़ का असर अब कम हो गया है। जिन इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया था, वहां के निचले इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलजमाव के आसपास बसे लोगों को अभी भी घर से मुख्य सड़क तक आने में समस्या हो रही है। जमा पानी से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं शहर की कॉलोनियों की परती जमीन पर बारिश का पानी जमा हुआ है। इनमें पनप रहे मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शहर के अलीगंज से सटे शैलबाग, स्पीनिंग मिल एरिया, लालूचक, मारूफचक, शाहजंगी, चंपानगर समेत अन्य हिस्से में यह स्थिति बनी हुई है। वहीं चंपानगर से मुरारपुर जाने वाले रास्ते के दोनों ओर मुहल्लों व टोलों में बाढ़ का पानी जमा हुआ है। लोग घरों के आसपास फंसे पानी को निकालने के लिए पंपस...