भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाढ़ का असर अब शहर की सब्जी मंडियों पर भी दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को मंदरोजा, तिलकामांझी, मिरजानहाट सहित कई बाजारों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही, लेकिन बढ़ी कीमतों ने कई लोगों की खरीदारी सीमित कर दी। बाजार में आलू-प्याज को छोड़कर अधिकांश हरी सब्जियां 50 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक कीमत पर बिक रही हैं। बढ़ती कीमतों का असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने लगा है। लोग अब किलो की जगह पाव या आधा किलो में ही सब्जियां खरीद रहे हैं। मुख्य बाजार के विक्रेता मिथलेश कुमार ने बताया कि लोकल आवक कम हो गई है, जिससे कीमतों में तेजी आई है। जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, राहत की उम्मीद कम है। सब्जी विक्रेता प्रह्लाद कुमार यादव ने बताया कि खेतों में पानी भरने से सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ...