लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- फूलबेहड़, संवाददाता। बाढ़ व कटान के बीच गांव में तेंदुए ने दस्तक दे दी है। एक तरफ कटान पीड़ित खुले में रहने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ तेंदुए के खौफ से ग्रामीण रातभर जागकर रखवाली कर रहे हैं। वन विभाग ने गांव के पास पिंजरा लगवाया है। ग्रंट नं 12 के लोग दो महीने से कटान का दंश झेल रहे हैं। कटान पीड़ित गांव के बाहर खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजार रहे हैं। जहां चारों तरफ गन्ने के खेत हैं। पीड़ित पहले ही जंगली जानवरों के खतरे की आशंका जता रहे थे। इसी बीच गांव में तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। श्रीराम ने बताया दिन में तेंदुआ दीपक वर्मा के घर में घुस गया तो लोगों ने शोर मचाया मौके पर तमाम लोग पंहुच गये जिससे तेंदुआ घर से निकलकर भागा और केशव के घर टटिया चीरकर घुस गया। वहां से भी ग्रामीणों ने भगाय...