देहरादून, सितम्बर 8 -- हिमालयी राज्यों में हाल ही में आई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए भारत के दिग्गज संस्थान आईआईटी रुड़की ने पहली बार प्रदेश में जिला-वार अध्ययन रिपोर्ट छापी है। रिसर्च में उत्तराखंड में भूकंप और भूस्खलन के खतरे का व्यापक विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट कहती है कि राज्य के कई हिस्से बड़े पैमाने की आपदाओं के प्रति संवेदनशील हैं। दो जिलों को सबसे ज्यादा संवेदनशील पाया गया है।कहां सबसे ज्यादा डर रिपोर्ट में रुद्रप्रयाग को सबसे संवेदनशील जिला बताया गया है, इसके बाद पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी का नाम शामिल है। अध्ययन के अनुसार हिमालय की नाजुक भौगोलिक संरचना, तीखे पहाड़ी ढलान और भारी मानसूनी वर्षा इन क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को कई गुना बढ़ा देते हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आज भी मौसम का कहर, इन जिलो...