नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- पाकिस्तान में 26 जून से देशभर में भारी बारिश और अचानक बाढ़ के कारण 1,006 लोगों की मौत हो चुकी है और 30.2 लाख लोगों को बचाया गया है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने यह जानकारी दी है। इसने कहा कि देशभर में 5768 बचाव अभियान चलाए गए, जिनमें 273524 राहत सामग्री वितरित की गई। एनडीएमए, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA), पाकिस्तान सेना और अन्य आपातकालीन सेवाओं के प्रयासों से 741 शिविरों में 662098 लोगों का इलाज कराया गया। यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने क्यों अपने ही देश में बरसा डाले बम, 30 लोगों की मौत पंजाब में सबसे अधिक 304 मौतें दर्ज की गईं जिनमें 110 बच्चे, 143 पुरुष और 51 महिलाएं शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 504 मौतें हुईं जिनमें 90 बच्चे, 338 पुरुष और 76 महिलाएं थीं। सिंध में 80, बलू...