चंदौली, अक्टूबर 10 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश उसके बाद बांधों के ओवरफ्लो होने से नदियों में आई बाढ़ का संकट भले टल गया है लेकिन अब भी शहाबगंज, बबुरी, नियामताबाद, विशुनपुरा क्षेत्र में ग्रामीणों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है। गांव में घरों और स्कूलों के परिसर में पानी और कीचड़ जमा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कीचड़ और गंदे पानी के बीच लोग गुजर बसर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि क्षेत्र में न तो दवाओं का छिड़काव हो रहा है और न ही जलनिकासी के लिए कोई इंतजाम किया गया है। शिकारगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बाढ़ और बारिश से क्षेत्र के कस्बा बाजार से बोदलपुर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। बाढ़ और बारिश का पानी अब भी सड़क पर बह रहा है। इससे आवाग...