बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- बाढ़ और बारिश की दोहरी मार से जिले के किसान बेहाल जाते-जाते सावन ने अन्नदाताओं की लुटिया डुबोयी, सता रही भविष्य की चिंता कराय, एकंगर, अस्थावां व बिंद प्रखंड के खेतों में जलभराव से धान की फसल बर्बाद फोटो बाढ़01- करायपरसुराय के अंचल कार्यालय के दक्षिण खंधा में डूबी धान की फसल। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। बाढ़ और बारिश की दोहरी मार से जिले के किसानों की कमर टूट गयी है। खासकर करायपरसुराय, एकंगरसराय, अस्थावां और बिंद के अन्नदाताओं को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। अब भी हजारों एकड़ खेत जलमग्न हैं। धान की डूबी फसल अंतिम सांस ले रही है। बीतते समय के साथ किसानों की उम्मीदें भी दम तोड़ रही हैं। कुल मिलाकर जाते-जाते सावन ने किसानों की लुटिया डुबोय दी है। किसी को खेती-बाड़ी के लिए लिये गये कर्ज को चुकाने की चिंता सता रही है तो...