लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- राष्ट्रीय किसान मजूदर संगठन के बैनर तले किसानों ने बाढ़ व खाद से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को सौंपा। किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष तरसेम सिंह की अगुवाई में तहसील पहुंचे किसानों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में हर साल बाढ़ आती है और बनबसा बैराज से पानी रिलीज होने के बाद ही क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप ज्यादा रहता है। बनबसा से पानी छोड़ने के दौरान शारदानगर बैराज के फाटक में हीलाहवाली होती है और उसको खोलने में भी बैराज वालों को दिक्कतें आती हैं। जिसके कारण सारा पानी पलिया क्षेत्र की ओर आता है और आगे नहीं जा पाता है। मामले में शारदा बैराज का फाटक समय से खोलने और खाद की किल्लत को दूर करने की मांग की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...