बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- बाढ़ और कटाव से निपटने के लिए तटबंधों की हुई मरम्मत बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ एवं कटाव से बचने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा संवेदनशील स्थलों पर मरम्मत की जा रही है। अस्थावां प्रखंड के अमावा गांव में अमावा छिलका के पास कुम्भरी नदी के दाहिने जमींदारी बांध पर 15 मीटर लंबे स्लोप सुरक्षित किया गया। देसना में रेल लाइन के पास जिराईन नदी के बाए जमींदारी बाँध पर 8 मीटर मरम्मत की गई। अन्दी के पास जिराईन नदी के बाए जमींदारी बांध को भी दुरुस्त किया गया। बिन्द प्रखंड के उतरथु में डुमरिया पुल के पास जिराईन नदी के बाए जमींदारी बाँध में 8 मीटर स्लोप को सुरक्षित किया गया। छतरपुर में चौरा पर कुम्भरी नदी के दाहिने बांध में चार मीटर स्लाइड स्लोप को दुरुस्त किया गया। जैतीपुर के पास कुम्भरी नदी के बाएं ...