पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पूरनपुर। बाढ और कटान प्रभावित गांवों के लोगों ने अपनी- अपनी ग्राम सभा में ध्यानाकर्षण सभा का आयोजन किया। इसमें प्रधानों ने समस्याओं को रखा। सभी ने शासन और प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग जोर शोर के साथ उठाई। कई तहसीले दशकों से बाढ़ व कटान की विभीषिका से ग्रसित हैं। लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने को मजबूर होते गए। जिम्मेदारों ने दिखावा किया। उसी कड़ी में आपदा में अवसर ढूंढ़ने वाले माला माल हो गए। क्योंकि पीड़ित जनों समेत सब के रास्ते एक थे। यह बात गुरुवार को बाढ और कटान प्रभावित गांवों में हुई सभाओं में कहे गए। इसी समस्या को लेकर प्रधान संघ नदी क्षेत्र का गठन किया गया। समस्या को लेकर एक दिवसीय ध्यानाकर्षण सभा का आयोजन चंदिया हजारा, ढक्काचांट, अशोकनगर, शास्त्रीनगर, खरकिया बरगदिया सहित समूचे ट्रांस क्षेत्र के गां...