पीलीभीत, सितम्बर 22 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी ने ट्रांस शारदा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों और किसानों को साथ लेकर उनकी समस्या का हल कराने के लिए तहसीलदार पूरनपुर के साथ वार्ता की। इस दौरान सभी ने लापरवाह बाढ खंड के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। इसके अलावा अन्य कई मांगों को रखा गया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने संगठन के पदाधिकारीयों के साथ पिछले दिनों ट्रांस शारदा क्षेत्र का सर्वे करने के बाद ट्रांस शारदा क्षेत्र में नेपाल की नदियों (महाकाली नदी, जगपुरा नदी, बामनी नदी, मोहन नदी, डहावर नदी, सुई नदी, पथरिया नदी, स्याली नदी, राधा नदी, सुनवरा नदी, वनारा नदी) के संयुक्त पानी से हर साल आने वाली बाढ़ से क्षेत्र को बचाने के लिए तहसीलदार को नेपाल भारत सीमा का नक्शा सिंचाई विभाग के अधिकारियो...