पटना, जून 24 -- एनटीपीसी थर्मल परियोजना में जाली लेबर गेट पास बनाने के मामले का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने भंडाफोड़ किया है। परियोजना में काम कर रही एक निजी कंपनी के कर्मचारी अविनाश कुमार पर फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया गया है। इसके बाद से आरोपित फरार है। मामला उजागर होने के बाद जांच सिस्टम को और चौकस कर दिया गया है। एनटीपीसी प्रोजेक्ट के लेबर गेट के पास कार्यस्थल पर जाने के लिए मजदूर का गेटपास जांच हो रहा था। इस दौरान सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षकों यूके वर्मा ने गेट पास फर्जी होने के शक पर पर बक्सर के सिकरोल थाना अंतर्गत बेलहरी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद जांच कराई गई तो गेट पास फर्जी निकला। पूछताछ के दौरान मजदूर ने बताया कि वह बीकेसी कंपनी में कार्यरत है। उसे यह गेट पास अवनीश ने ब...