बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- बाढ़ इफेक्ट: 6 स्कूल अब भी बंद, कैसे होगी बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा बच्चों व उनके अभिभावक को सता रही परीक्षा बाधित होने की चिंता अबतक शिक्षा विभाग के पदाधिकारी नहीं कर पाए हैं वैकल्पिक इंतजाम फोटो घाटकुसुंभा01- बाढ़ के पानी से घिरा गदबदिया प्राथमिक विद्यालय। घाटकुसुंभा02- पानी निकलने के बाद घाटकुसुंभा स्कूल की सफाई के दौरान मिले जहरीले सांप। घाटकुसुम्भा, निज संवाददाता। हरोहर नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। बावजूद, प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति अबतक सामान्य नहीं हुई है। नौबत ऐसी कि बाढ़ के पानी से घिरे रहने के कारण अब भी छह सरकार स्कूल बंद हैं। पिछले 27 दिनों से यहां ताला लटका हुआ है। जबकि, 10 सितंबर बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होनी है। विडंबना यह कि अबतक शिक्षा विभाग द्वारा किसी तरह क...