बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- बाढ़ इफेक्ट: निकला पानी, 23 दिन बाद 9 स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई घाटकुसुंभा के 7 विद्यालयों के कमरों में अब भी जमा है बाढ़ का पानी 8 अगस्त को हरोहर नदी उफनायी थी तो बच्चों को दे दी गयी थी छुट्टी फोटो घाटकुसुंभा स्कूल: कुसुम्भा घाट मध्य विद्यालय में जमा बाढ़ का पानी। घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। हरोहर नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ से प्रभावित घाटकुसुंभा प्रखंड के ऊपरी इलाके से पानी उतर रहा है। इससे थोड़ी राहत मिली है। करीब 23 दिनों से बंद नौ सरकारी विद्यालयों में सोमवार से पढ़ाई शुरू होगी। हालांकि, सात विद्यालयों में अब भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। यहां के बच्चों को अभी इंतजार करना होगा। हरोहर और इसकी चार सहायक नदियां उफनायी थी तो छह अगस्त को पांच विद्यालयों में कमरभर पानी घुस गया था। इसके कारण इन विद्यालयों क...